खबर उधम सिंह नगर की सीमांत खटीमा से है जहां पर खटीमा क्षेत्र से उत्तर प्रदेश की सीमा लगी हुआ है यहां पर उत्तर प्रदेश से ईंट भट्टो से ओवर हाइट ट्रैक्टर ट्रालियां ईट लेकर उत्तराखंड में आती है और साथ ही उनके ऊपर लेबर बैठी हुई रहती है लेकिन ना तो इसकी शुद्ध पुलिस प्रशासन लेता है और ना ही किसी भी प्रकार का कोई भी टैक्स चुकाया जाता है और ना टैक्स विभाग इसका कोई संज्ञान लेता है आपको बता दे कि यह खेल वर्षों से चला आ रहा है और कई सारी पुलिस चौकीयों को पार कर ग्रामीण क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्रालियां पहुंचती है ईंट लेकर ,लेकिन ना तो इसके रोकने के लिए पुलिस प्रशासन सक्रिय नजर आ रहा है और ना ही टैक्स विभाग आखिरकार यह खेल कब तक ऐसे ही चलता रहेगा जो कि भारत सरकार की एक तरफ से टैक्स चोरी की जा रही है और दूसरी तरफ से अगर बात करें तो कहीं ना कहीं इन ट्रैक्टर ट्रालियों के माध्यम से सड़क पर कई सारी दुर्घटना होते रहते हैं क्योंकि यह ट्रैक्टर ईद भरकर निकलती है जिनमें ट्रेक्टर के आगे के दोनों टायर जमीन से ऊपर उठ होते हैं सिर्फ पिछले दो ही पहियों पर ट्रैक्टर चल रहा होता है तो आखिरकार उत्तराखंड का प्रशासन क्यों सो रहा है अगर कोई छोटा वाहन थोड़ा बहुत भी अगर ओवर हाइट समान लेकर आता है तो उस पर तुरंत कार्रवाई कर दी जाती है लेकिन जो यह उत्तर प्रदेश से ईंट लाने का खेल चल रहा है इस पर आखिर प्रशासन आंखें मूंद कर क्यों बैठा हुआ है *अगली खबर में करेंगे बड़ा खुलासा*