शिवरात्रि के अवसर पर सात निर्धन कन्याओं का विवाह हुआ संपन्न जिला उधम सिंह नगर

शिवरात्रि के अवसर पर सात निर्धन कन्याओं का विवाह हुआ संपन्न जिला उधम सिंह नगर

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें


महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर श्री गौरी शंकर महादेव मंदिर आश्रम ब्रह्मा कॉलोनी ग्राम नौगवाठग्गू में सात निधन कन्याओं का सामूहिक विवाह संस्कार संपन्न कराया गया। इस कार्यक्रम के तहत क्षेत्र की साथ निर्धन कन्याओं का विवाह नवनिर्मित श्री गौरी शंकर महादेव मंदिर आश्रम प्रांगण में पूरी धूमधाम के साथ संपन्न कराया गया। कार्यक्रम की आयोजक मंदिर समिति एवं सामूहिक योगदान से सभी कन्याओं के विवाह की पूरी व्यवस्था की गई जिसके तहत सभी नव दंपतियों को गोदरेज की अलमारी, डबल बेड, मिक्सर, नए बर्तन, गैस कनेक्शन इत्यादि गृहस्थी से संबंधित उपहार दिए गए। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्षेत्र वासियों ने कार्यक्रम में पहुंचकर नव दंपतियों को अपना आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम के दौरान आमंत्रित किए गए भजन गायको ने अपने भजनों से उपस्थित जनसमूह को मंत्र मुक्त कर दिया। वहीं इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में आए अतिथियों के लिए आयोजक समिति की ओर शादी की दावत एवं अन्य सुविधाओं की व्यवस्था व्यापक रूप से की गई।

 

 

 


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!