Time 24×7Tak
उधमसिंह नगर उत्तराखंड
रुद्रपुर 👉उत्तराखंड के ऊधमसिंहनगर में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने अपराध और अपराधियों के खिलाफ एक और कड़ा प्रहार किया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से हत्या के प्रयास के मामले में मुख्य अभियुक्त बलजोर सिंह और उसका साथी गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार है।
बलजोर सिंह थाना ट्रांजिट कैंप का हिस्ट्रीशीटर है और हत्या के मामले में आजीवन कारावास का सजायाफ्ता दोषी है। वह करीब 10 वर्ष की सजा काटकर अपील पर एक माह पूर्व ही जमानत पर बाहर आया था।
पुलिस अब उसे उसके पुराने घर भेज रही है और आपराधिक आचरण के कारण पुलिस द्वारा अपील को खारिज कराये जाने का भी प्रयास किया जाएगा।