Time 24×7Tak
रुद्रपुर उधमसिंह नगर (उत्तराखंड)
उधर सिंह नगर 👉रुद्रपुर में दिनदहाड़े एक बड़ी चोरी की घटना सामने आई है। नैनीताल रोड स्थित विशाल मेगा मार्ट के पास एक कार का शीशा तोड़कर अज्ञात चोरों ने लगभग 8 लाख रुपये की चोरी की है।
घटना का वीडियो सामने आया है, जिसमें चोरों को कार का शीशा तोड़ते और पैसे निकालते हुए देखा जा सकता है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश शुरू कर दी है। घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी ने कहा कि हम चोरों की पहचान करने और उन्हें गिरफ्तार करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।
इस घटना ने रुद्रपुर में सुरक्षा को लेकर सवाल उठाए हैं और लोगों में डर और असुरक्षा की भावना पैदा हो गई है।