Time 24×7Tak
नैनीताल उत्तराखंड
लालकुआं 👉लालकुआं स्थित सेंचुरी मिल के समीप नेशनल हाईवे में डिवाइडर काटकर बनाए गए बेढंगे कट पर बीच सड़क में बीती रात एक विशालकाय ट्रक खराब हो गया। नेशनल हाईवे पर खराब खड़े इस ट्रक में नगला की ओर से लालकुआं को आ रही एक कार घुस गई। इस भीषण दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और कार में सवार दो व्यक्ति बुरी तरह कार में फंस गए, जिन्हें रात्रि चौकीदार व अन्य प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा काफी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 108 एम्बुलेंस के माध्यम से गंभीर रूप से घायल दोनों व्यक्तियों को हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल पहुंचाया। जहां 45 वर्षीय पंकज शर्मा निवासी गाजियाबाद और उनके दोस्त 40 वर्षीय जगत सिंह निवासी दिल्ली की उपचार के दौरान मौत हो गई।
वहीं तहसीलदार युगल किशोर पाण्डेय ने कहा कि यदि नियम विरुद्ध डिवाइडर कट बनाया गया है तो नेशनल हाईवे ऑथोरिटी से पत्राचार कर उसे बन्द कराया जायेगा। साथ ही वाहनों के आवागमन को नियंत्रित करने के लिए सेंचुरी पेपर मिल को भी लिखा जायेगा।