Time 24×7Tak
किच्छा, उधमसिंह नगर(उत्तराखंड)
किच्छा 👉किच्छा पुलिस ने आज देर रात्रि गौकशी कर रहे एक बदमाश का पीछा किया। जिस पर उसने पुलिस टीम पर फायर झोंक दिया। इस दौरान पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश को किच्छा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लाया गया है।
वहीं मौके पर पहुंचे उधमसिंह नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि किच्छा पुलिस को सूचना मिली कि शहर के कुरैशी मोहल्ले में गौ तस्करी का कार्य चल रहा है। पुलिस मौके पर पहुंची तो एक व्यक्ति मोटर साईकिल पर कट्टा रखकर जा रहा था, संदिग्ध लगने पर उसे रोका गया तो वह अपनी मोटर साईकिल छोड़कर जंगल की ओर भागने लगा। पुलिस ने जब पीछा किया तो उसने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस ने भी जवाबी फायर किया जिसमें उसके गोली लगी है। उन्होंने कहा पुलिस मुठभेड़ में घायल हुए बदमाश पर उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हत्या, गौ तस्करी, पशु चोरी के मुकदमे पंजीकृत हैं।
बाइट- मणिकांत मिश्रा, एसएसपी उधमसिंह नगर।