पिथौरागढ़ और लोहाघाट में टनल से होकर गुजरेगा बाइपास, ऑल वेदर रोड से इतने किमी का फायदा

पिथौरागढ़ और लोहाघाट में टनल से होकर गुजरेगा बाइपास, ऑल वेदर रोड से इतने किमी का फायदा

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Time 24×7Tak

पिथौरागढ़ उत्तराखंड 

पिथौरागढ़👉एनएच में पिथौरागढ़ में 14.21 किमी लंबा बाइपास एंचोली से जाजरदेवल पुलिस चौकी तक बनाया जाएगा। जिसमें शहरी क्षेत्र में 2.48किमी लंबा बाइपास टनल से गुजरेगा। यहां दो टनल बनाई जाएंगी।
पिथौरागढ़ और लोहाघाट में टनल से होकर गुजरेगा बाइपास, ऑल वेदर रोड से इतने किमी का फायदा

पिथौरागढ़ और लोहाघाट में ऑल वेदर सड़क में बाइपास टनल से होकर गुजरेगा। टनल के निर्माण से इन दोनों शहरों में 2हजार 372 से अधिक दुकान व मकान टूटने से बच जाएंगे। इससे बड़ी आबादी को राहत मिलेगी।

बाइपास की जद में बड़ी संख्या में आ रहे पेड़ों के लिए भी टनल वरदान बनेगी। उन्हें अब नहीं काटना पड़ेगा। टनकपुर पिथौरागढ़ एनएच में बाइपास निर्माण के सर्वे का कार्य लंबी बाधा के बाद एनएच ने पूरा कर लिया है।
इस एनएच में पिथौरागढ़ में 14.21 किमी लंबा बाइपास एंचोली से जाजरदेवल पुलिस चौकी तक बनाया जाएगा। जिसमें शहरी क्षेत्र में 2.48किमी लंबा बाइपास टनल से गुजरेगा। यहां दो टनल बनाई जाएंगी। जिसमें पहली टनल की लंबाई 1.79किमी होगी। दूसरी टनल 0.69 किमी लंबी बनाई जाएगी।
लोहाघाट में देवराड़ी बैंड से पाटन पाटनी तक 6.36 किमी लंबा बाइपास बनेगा। वहां भी दो टनल बनाई जाएंगी। पहली टनल की लंबाई 1.49 किमी रहेगी। दूसरी टनल 0.65 किमी लंबी होगी। वर्ष 2022 में इन दोनों शहरों में बाइपास निर्माण में अधिक संख्या में पेड़ों के आने से एनजीटी ने एनएच को दोबारा सर्वे के आदेश दिए थे।
नए सर्वे में पिथौरागढ़ व लोहाघाट में बाइपास की लंबाई पहले की तुलना में करीब तीन किमी कम होगी।लोहाघाट व पिथौरागढ़ में बाइपास बन जाने से आल वेदर सड़क में टनकपुर व धारचूला, मुनस्यारी, थल, झूलाघाट की तरफ आवजाही करने वाले वाहनों के साथ चम्पावत व पिथौरागढ़ जनपद के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।
लोहाघाट में 4120 व पिथौरागढ़ में काटे जाने थे 4300 पेड़ दो साल पूर्व पिथौरागढ़ व लोहाघाट में प्रस्तावित एनएच में अधिक पेड़ आने के कारण राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) ने फिर से सर्वे के निर्देश जारी किए थे। तब लोहाघाट में करीब 9.91 किमी लंबे बाइपास में 4120 पेड़ आ रहे थे। पिथौरागढ़ में तब करीब 17.30 किमी लंबा बाइपास प्रस्तावित था। जिसमें 4300 पेड़ काटे जाने थे।
लोहाघाट, पिथौरागढ़ ,चम्पावत में मकान-दुकानों को राहत
ऑल वेदर सड़क में लोहाघाट में 377 व पिथौरागढ़ में 1955 मकान व दुकान जद में आ रहे थे। चम्पावत में 511 मकान दुकान तोड़े जाने थे । टनल व बाइपास बनाने से अब इन तीनों ही शहरों में एनएच की जद में आ रहे लोगों को खासी राहत मिली है।
चम्पावत में बाइपास की डीपीआर तैयार
पिथौरागढ़। ऑल वेदर सड़क में चम्पावत में करीब 9.85 किमी लंबा बाइपास बनाया जाएगा। मुडियानी से किलौन तक प्रस्तावित बाइपास के सर्वे के बाद की इसकी डीपीआर भी एनएच ने तैयार कर ली है। बाईपास बनने से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।
पिथौरागढ़ व लोहाघाट में एनएच के बाइपास का सर्वे पूरा कर लिया गया है। पिथौरागढ़ में 2.48व लोहाघाट में 2.14 किमी लंबी टनल बनाई जाएंगी। चम्पावत में 9.85किमी लंबे बाइपास की डीपीआर तैयार कर ली गई है।
आशुतोष कुमार, अधिशासी अभियंता, एनएच लोहाघाट।
ऐप पर पढ़ें


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!