✍️श्रमिक महिलाओं ने श्रम विभाग पर लगाया टाला-मटोली का आरोप👉

✍️श्रमिक महिलाओं ने श्रम विभाग पर लगाया टाला-मटोली का आरोप👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Time 24×7Tak

खटीमा उधम सिंह नगर उत्तराखंड 

खटीमा 👉 श्रम विभाग की शाखा खटीमा में पात्र महिलाओं का ओन लाइन होने के बावजूद कार्ड नहीं मिलने पर रोष,श्रम परिवर्तन अधिकारी ने दी सफाई दरअसल कुछ महीनो से श्रम विभाग शाखा खटीमा विवादों के घेरे में रही है जिसमें कुछ पात्र महिलाओं का कहना है कि उन्होंने लगभग तीन-चार माह पूर्व ऑनलाइन कराया गया था लेकिन अभी तक उनका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ, न ही उनको कार्ड प्राप्त हुए हैं वहीं जो नए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हुए उनको कार्ड व राहत सामग्री भी दे दी गई है वही संबंधित कुछ महिलाओं का कहना था कि वे लोग अपना कामकाज मेहनत मजदूरी छोड़कर लगातार कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं उसके बावजूद भी संबंधित अधिकारी उन पर ध्यान नहीं दे रहे है और लगातार टाला मटोली की जा रही है वही इस अवसर पर श्रम परिवर्तन अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना था की उत्तराखंड सरकार द्वारा यह योजना चलाई गई है इसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होता है और तीन माह के बाद कार्ड मिलते हैं और इसके तहत राज्य सरकार द्वारा शादी शिक्षा आदि अन्य योजनाओं में फॉर्म भरे जाने पर सहायता राशि दी जाती है वहीं मीडिया द्वारा पूछे जाने पर की कुछ महिलाओं को कहना है की तीन-चार माह पूर्व उनके फार्म भरे गए हैं अभी तक कोई कार्ड प्राप्त नही हुआ है तो उसमें राजेंद्र सिंह श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने सफाई देते हुए उनकी नियुक्ति खटीमा में अभी सितंबर माह में हुई है इस बारे में उनको मालूम नहीं है कार्ड नहीं मिलने के कारण कार्ड में लगाए गए ऑब्जेक्शन हो सकते हैं और उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन फीस ₹10 और रिन्यूअल फीस 110 रुपया है इस पर कुछ महिलाओं का अनुसार इस पर विवाद है

 


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!