✍️देर रात मूसलधार बारिश से तीन राज्य मार्ग व 16 ग्रामीण मार्ग बंद हो गये👉

✍️देर रात मूसलधार बारिश से तीन राज्य मार्ग व 16 ग्रामीण मार्ग बंद हो गये👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Time24×7Tak

नैनीताल उत्तराखंड 

रिपोर्ट- ललित जोशी / हर्षित जोशी।

  • नैनीताल 👉सरोवर नगरी नैनीताल व उसके आसपास देर रात से मूसलाधार बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया।
    यहाँ बता दें मौसम वैज्ञानिक की भविष्यवाणी सटीक बैठती नजर आयी।
    जिला प्रशासन द्वारा स्कूलों में अवकाश घोषित किए जाने से स्कूली बच्चों को काफी राहत मिली है।
    इधर मूसलाधार बारिश से 3 राज्य मार्ग व 16 ग्रामीण मार्ग बाधित हो गए।
    मूसलाधार बारिश के चलते राज्य मार्ग रामनगर भण्डार पानी, भूजान बेतालघाट, गर्जिया बेतालघाट बन्द हो जाने से राहगीरों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
    इधर सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में विधुत, व पेयजल की किल्लत बनी हुई है।
    देर रात तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का दौर जारी रहा।
    अधिकांश नाले बन्द हो जाने से नालियों का पानी सड़कों में तलया बनकर बह रहा है । साथ ही गन्दगी भी बहाकर नैनी झील में ले जा रहा है। मूसलाधार बारिश से जहाँ जन जीवन अस्त व्यस्त हो रहा है। वही कही घरों में बारिश का पानी घुस गया है। तथा पहाड़ों से पत्थर गिरने के समाचार मिल रहे हैं। अलबत्ता कही से भी कोई अप्रिय घटना का समाचार प्राप्त नही हुआ है।
    मुसला धार बारिश के चलते नन्दा सुनन्दा महोत्सव मेला भी भेंट चढ़ गया। रोजमर्रा काम करने वालों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। मूसलाधार बारिश से ठंड का प्रकोप भी होने लग गया।
    इधर बाजारों, गलियों, चौराहों में सुनसानी बनी हुई है। स्थानीय व पर्यटक लोग अपने अपने कमरों में दुबके हुए हैं।

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!