Time 24×7tak
खबर सचकी,खबर सबकी 💯🔥
टनकपुर उत्तराखंड
टनकपुर 👉खबर चंपावत जिले की टनकपुर नगर पालिका क्षेत्र से है जहां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा एक पेड़ मां के नाम व अमृत सरोवर अभियान को सफल बनाए जाने के उद्देश्य से बुधवार को नगर पालिका प्रशासक आकाश जोशी एवं अधिशासी अधिकारी भूपेंद्र प्रकाश जोशी के नेतृत्व में टनकपुर नगर पालिका में एक भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें हरेला क्लब महिला विंग स्थानीय जनप्रतिनिधि स्कूली, छात्र-छात्राओं व नागरिकों द्वारा तिरंगे झण्डों के साथ प्रतिभा किया गया। नगर पालिका टनकपुर कार्यालय में ‘मेरी माटी मेरा देश’अभियान के दौरान बनाए गए शिलाफलकमों के पास तिरंगा प्रतिज्ञा ली गई। इस अवसर पर ऐ०पी०जे अब्दुल कलाम कॉलेज के निदेशक एच० एल० मंडोरिया, हरेला क्लब के अध्यक्ष अजय गूरूरानी ,उपाध्यक्ष एम०एन०जोशी ,सचिन पुष्पा मुरारी, हेमा जोशी, पार्वती खर्कवाल,गीता तिवारी ,रेखा बिष्ट, पूनम गहतोड़ी,सुमन वर्मा, पूजा जोशी,पुष्पा गहतोड़ी,रेनू चंद, दीप्ति चंद, आदि नगर पालिका व०लि० बसंत राज चंद, व०सह० विनोद चंद्र बिष्ट,हरि दत्त पंथ,अनुराधा यादव,अनुज सिंह, प्रियंका बिष्ट,प्रमोद प्रकाश, विशाल बाबू,राम रतन,राकेश,के० पी०एस० इंचार्ज अनुराग दुबे के साथ समस्त पर्यावरण मित्र एवं मोहल्ला स्वच्छता समिति के पर्यावरण मित्र उपस्थित रहे