✍️बनबसा पुलिस द्वारा चलाया गया बाहरी राज्यों से आए हुए लोगों का सत्यापन अभियान👉

✍️बनबसा पुलिस द्वारा चलाया गया बाहरी राज्यों से आए हुए लोगों का सत्यापन अभियान👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Time24×7 Tak

खबर सचकी,खबर सबकी 💯🔥

 चंपावत उत्तराखंड 

बनबसा 👉चंपावत के सीमांत बनबसा पुलिस द्वारा पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक चंपावत की निर्देश अनुसार किराएदार व काम करने वाले लोगों का सत्यवान अभियान चलाया अभियान के तहत बनबसा पुलिस द्वारा बेलबन्दा गोठ क्षेत्र में 300 लोगों के सत्यापन किए गए व एक मकान मालिक पर सत्यापन न करने के कारण पुलिस एक्ट के अंतर्गत चलान किया गया बनबसा थाना अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह जगवाण लगातार क्षेत्र में बड़ रहे आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए पूरी टीम के साथ बाहर से आए हुए लोगों के सत्यापन के कार्य में जुटे हुए हैं व उनका कहना है कि आगे भी सत्यापन का कार्य चलता रहेगा साथ ही पुलिस द्वारा सभी लोगों से अपील भी की गई है की जो भी व्यक्ति बाहर से आए हैं वह स्वयं भी आकर पुलिस थाने में सत्यापन करा लें व भवन स्वामियों से भी अपील की गई है कि अगर आप अपनी भवन को किराया में दे रहे हैं तो किराएदार का सत्यापन अवश्य करवा लें


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!