✍️आईटीआई गैंग की गुंडई, पुलिस का शिकंजा👉

✍️आईटीआई गैंग की गुंडई, पुलिस का शिकंजा👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हल्द्वानी उत्तराखंड 

हल्द्वानी में आईटीआई गैंग ने आतंक मचाया हुआ है आए दिन चौराहों में सार्वजनिक स्थलों पर होने वाली मारपीट और झगड़े में ज्यादातर मामले आईटीआई गैंग के हैं बीते दोनों नुमाइश में भी आईटीआई गैंग द्वारा मारपीट और गुंडई की घटना को अंजाम दिया गया और तलवारों से लोगों पर हमला किया गया। लिहाजा पुलिस के सामने शहर की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करना चुनौती बन गया है हालांकि सीओ नितिन लोहनी का कहना है कि आईटीआई गैंग द्वारा अराजकता मारपीट और कानून व्यवस्था बिगाड़ने की शिकायत उनके पास आई जिसके बाद वह तुरंत इस मामले में एक्शन लेकर कार्रवाई कर रहे हैं साथ ही वीडियो फुटेज के माध्यम से चिन्हित कर तुरंत गुंडई करने वालों की गिरफ्तारी की जा रही हैं अब तक पुलिस ने 10 लोगों को पकड़ा है जिनसे पूछताछ की जा रही है साथ ही शहर में कानून व्यवस्था का राज बना रहे इसके लिए सभी थाना और चौकी प्रभारी को गस्त बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं।

नितिन लोहनी, सीओ हल्द्वानी


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!