बनबसा( चंपावत)
पिछले चार दिनों से चंपावत जिले में पर्वतीय क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से जिले की सरयू ,रामगंगा व शारदा नदियों उफान पर आ गई है वही टनकपुर व बनबसा क्षेत्र में शारदा नदी का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चुका है जिस कारण पुलिस ने बनबसा में भारत नेपाल को जोड़ने वाले अंतरराष्ट्रीय पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया है शारदा बैराज चौकी प्रभारी ललित पांडे ने जानकारी देते हुए बताया रविवार को भारत नेपाल को जोड़ने वाले बनबसा पुल पर यातायात को बंद कर दिया गया है शारदा नदी खतरे के निशान को पार कर चुकी है पुलिस के द्वारा गेट बंद कर दिया गया है चौकी प्रभारी पांडे ने बताया शारदा बैराज चौकी पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है तथा नदी के जलस्तर पर नज़रें बनाए हुए तथा पुलिस के द्वारा लोगों से भारी बारिश में बाहर न निकलने की अपील की जा रही है वही बनबसा बैराज से 1 लाख 66 हजार 160 क्यूसेक पानी छोड़ा जा चुका है