चंपावत उत्तराखंड
जनपद में वाहन दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु जिलाधिकारी नवनीत पांडे के निर्देश में वाहन सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें सड़क दुर्घटना में कमी लाने एवं यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध लगातार मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।
जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारियों, पुलिस क्षेत्राधिकारियों, थानाध्यक्षों, परिवहन विभाग को निर्देश दिए कि वाहनों की लगातार चेकिंग करें। ओवरलोडिंग को रोके जाने के साथ ही प्रवर्तन की कार्यवाही भी करें। साथ ही जिलाधिकारी ने लगातार चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में जिला मुख्यालय में उप जिलाधिकारी सदर सौरव असवाल के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें कुल 30 चालान किए गए।जिसमें ओवरलोडिंग के 04, ड्राइविंग लाइसेंस सस्पेंशन के 02, बिना हेलमेट वाहन चलाने के 06, सीट बेल्ट न लगाने के 12 सहित अन्य ट्रैफिक नियम के 06 सहित कुल 30 चालान किए गए।