✍️✍️मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक👉

✍️✍️मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ की बैठक👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

*टॉप – देहरादून*
उत्तराखंड👉मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चारधाम यात्रा को लेकर अधिकारियों के साथ लगातार समीक्षा बैठक कर रहे हैं। प्रदेश में इन दिनों चारधाम यात्रा अपने चरम पर है। शुरुआती दौर में ही रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री चारों धामों में पहुंच रहे हैं। ऐसे में कई जगह व्यवस्था बनाने में दिक्कतें भी आ रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों के साथ बैठक कर उनको व्यवस्थाओं को लेकर कई दिशा निर्देश दिए। प्रदेश के सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बैठक के बाद कहा कि इन दिनों चारों धामों में रिकॉर्ड संख्या में तीर्थयात्री पहुंच रहे हैं और ऐसे में कई जगह दिक्कतें भी देखने को मिल रही है, जिनका समाधान किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि चारों धामों में 31 मई तक ऑफलाइन पंजीकरण को रोक दिया गया है और इसका परिणाम यही है कि अब चारों धामों में व्यवस्थाएं सुचारू हो रही हैं।
चारों धामों में तीर्थ यात्रियों की अधिक संख्या को देखते हुए प्रशासन ने अब सख्ती शुरू कर दी है। बिना पंजीकरण के पहुंचने वाले तीर्थ यात्रियों को वापस लौटाया जा रहा है। ऑफ़ लाइन पंजीकरण पर भी 31 मई तक रोक लगा दी गई है। इसका परिणाम यह है कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम में तीर्थ यात्रियों की संख्या निर्धारित मानक के तहत ही है। वही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उत्तरकाशी के बड़कोट में मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं।


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!