पूर्णागिरी क्षेत्र चम्पावत
मां पूर्णागिरि धाम में धर्मशाला स्वामी नीचे नदी से पानी खींचने के लिए मोटर लगा रहे हैं सभी धर्मशाला स्वामियों के द्वारा वहां पर पानी के टैंक तथा मोटर लगाई गई है मोटर चलाने के लिए जो भी बिजली उपयोग में ली जा रही है वह बिजली बिना मीटर के ली जा रही है तो आप समझ सकते हैं की धर्मशाला स्वामी किस प्रकार से बिजली विभाग को लाखों रुपए की चंपत लग रहे हैं सूत्रों से ज्ञात हुआ है की यह प्रक्रिया पिछले कई वर्षों से चली आ रही है लेकिन बिजली विभाग भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है आखिरकार बिजली विभाग द्वारा इन लोगों को इस तरह की छुट क्यों दी गई है और धर्मशाला स्वामी किसकी सह पर नीचे नदी से पानी खींचने के लिए मोटर लगा रहे हैं और उस पर चोरी की बिजली का उपयोग कर रहे हैं और इन अवैध बिजली की तारों की वजह से आएं दिन बिजली विभाग की लाइन में कहीं ना कहीं दिक्कत आती रहती है बिजली विभाग दिक्कतों का सामना तो कर रहा है लेकिन इन चोरी की मोटर लगाने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है सूत्रों से ज्ञात हुआ है कि मां पूर्णागिरि धाम में जो धर्मशालाएं चल रही है उन धर्मशालाओं में अभी भी एक किलो वाट का कनेक्शन लगा हुआ है जिसकी वजह से बार-बार लाइन में दिक्कत आ रही है क्योंकि वर्तमान समय में धर्मशालाओं की संख्या काफी बढ़ गई है और धर्मशालाओं के स्वामियों द्वारा लोड नहीं बढ़ाया जा रहा है लोड ना बढ़कर बिजली चोरी की जा रही है जिसकी वजह से आए दिन मां पूर्णागिरि धाम में विद्युत विभाग की लाइन में छोटी-मोटी दिक्कत आती रहती हैं अब इस पर सबसे बड़ा सवाल यह खड़ा होता है कि आखिरकार धर्मशाला स्वामी किस की सह पर बिजली विभाग को लगा रहे हैं लाखों रुपए की चंपत ?