काठगोदाम हल्द्वानी उत्तराखंड
काठगोदाम से करीब 7 किलोमीटर भीमताल मार्ग पर सलड़ी के निकट देर शाम एक स्विफ्ट कार जब बड़ा मोड़ काट रही थी तो अचानक सड़क किनारे बेरीकेटिंग तोड़ दूसरी सड़क पर आ पलटी। कार में मौजूद 4 से 5 लोग इस दौरान चोटिल हो गए, लेकिन एक कहावत हे “जाको राखे साइयां मार सके ना कोई” वही आज सिद्ध हुआ।इतना बड़ा हादसा होने के बावजूद भी यात्रियों को सिर्फ मामूली चोटे ही आई। कार क्यों पलटी इस बात की फिलहाल कोई पुष्टि नहीं हो पाई है,हो सकता है स्टेरिंग जाम हो गया हो या अन्य कोई वजह भी हो सकती है,यह फिलहाल अभी सामने नहीं आई है। इस दौरान सड़क में बड़ा जाम देखने को मिला कार में मौजूद यात्रियों को तुरंत उपचार के लिए निकटतम चिकित्सालय ले जाया गया है