खबर का हुआ असर हमारे चैनल द्वारा 6 अप्रैल को प्रमुखता से दिखाया गया था राष्ट्रीय राजमार्ग बनबसा टनकपुर की क्षतिग्रस्त सड़क की खबर आपको बता दें की हमारे चैनल👉
Time 24×7Tak में राष्ट्रीय राजमार्ग की क्षतिग्रस्त सड़क की स्थिति को प्रमुखता से हमारे चैनल के माध्यम से दिखाया गया था तत्पश्चात NHI द्वारा खबर का संज्ञान लेते हुए NHI द्वारा सड़क का रिपेयरिंग का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है हमारा चैनल लगातार जनता के मुद्दों को प्रमुखता से दिखाने का कार्य करता है व जनहित कार्यों में अग्रिम भूमिका रखता है हम इस खबर के माध्यम से जनता से अपील करते हैं कि आपके क्षेत्र की कोई भी जन समस्या हो हमसे संपर्क करें हमारा चैनल उन्हें प्रमुखता से दिखाएगा इसके लिए जनता द्वारा Time 24×7Tak का धन्यवाद अदा किया गया👉🥺🥺
✍️खटीमा टनकपुर राष्ट्रीय राजमार्ग दुर्घटनाओं को दे रहा है दावत😲😲👉👉
खबर व विज्ञापन के लिए संपर्क करें=9759627417