✍️✍️प्रोफेसर विनोद मेनन ने नागरिक पुस्तकालय टनकपुर के बच्चों से की मुलाकात वह अपना अनुभव बच्चों से साझा किया👉📚📖

✍️✍️प्रोफेसर विनोद मेनन ने नागरिक पुस्तकालय टनकपुर के बच्चों से की मुलाकात वह अपना अनुभव बच्चों से साझा किया👉📚📖

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

प्रोफेसर विनोद मेनन ने नागरिक पुस्तकालय टनकपुर के बच्चों से की मुलाकात वह अपना अनुभव बच्चों से साझा किया

टनकपुर चम्पावत उत्तराखंड

(अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक और राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संस्थापक सदस्य तथा वर्तमान में G20 ब्राजील के सदस्य) विनोद मेनन व उनके साथ में प्रहलाद अधिकारी (ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक और वर्तमान UCOST0के सदस्य ,) नागरिक पुस्तकालय के बच्चों से मुलाकात की तथा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे बच्चों को उनके सामने आने वाली समस्या के बारे में जानकारी ली
जिये पहा़ड नागरिक पुस्तकालय की शुरुआत पूर्व उपजिलाधिकारी हिमांशु कफल्टिया द्वारा बच्चों को सही दिशा में जुड़ने के उद्देश्य से की गई थी
जिये पहाड़ नागरिक पुस्तकालय के जिला समन्वयक अनिल चौधरी पिंकी द्वारा लाईब्रेरी के बारे में जानकारी देते कुछ समस्याओं के बारे में जानकारी दी
कार्यक्रम में अनिल चौधरी पिंकी जिला समन्वयक जिये पहाड़ समिति,पारस देऊपा, रिषभ श्रीवास्तव,रजत वर्मा , सौरभ नेगी,दरबान सिंह मेहरा, आरती आर्य,सुधा पाण्डेय,सुमन टम्टा,पलक भण्डारी, सपना अधिकारी,बरखा,ज्योत्सना कलखुडिया, प्रियंका गडकोटी,परम सिंह, अंकित खर्कवाल, रोहित भट्ट ,अखिल सिंह, आदि लोग उपस्थित थे


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!