खटीमा उत्तराखंड
खटीमा 👉उधम सिंह नगर जिले के सीमांत खटीमा कोतवाली के अंतर्गत पुलिस प्रशासन द्वारा एनसीसी के छात्र व स्कूली बच्चों के साथ मिलकर नशा मुक्ति दिवस के उपलक्ष में खटीमा को नशा मुक्त बनाने के उद्देश्य से जन जागरूकता रेली का किया आयोजन रैली को खटीमा थाना झंकय्या, फायर सर्विस नियुक्त कर्मचारी व स्कूल के छात्र ने मिलकर कस्बा खटीमा से कंजाबाग ,मुख्य बाजार, गोटिया तिहारी, राजीव नगर, मेला घाट रोड से लोगों को नशे के प्रति जागरुक करते हुए खटीमा कोतवाली में आकर इसका समापन किया गया इस रैली का मुख्य उद्देश्य खटीमा क्षेत्र व उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने का रखा गया साथ ही लोगों को नशा मुक्ति उत्तराखंड बनाने की शपथ भी दिलाई गई