चम्पावत(उत्तराखंड)
बनबसा 👉खबर चंपावत जिले के सीमांत बनबसा से है जहां पर बनबसा के जाने पहचाने रेस्टोरेंट के समोसे में छिपकली निकालने का मामला सामने आया है आपको बता दें कि बिजली विभाग के बिल काट रहे कर्मचारी द्वारा दिन में भूख लगने पर एक रेस्टोरेंट में बैठकर समोसे खाने का मन बनाया जब समोसे खाने बैठे तो वहां पर आधा समोसा खाने के पश्चात बिजली विभाग के बिल काट रहे कंपनी के सुपरवाइजर के समोसे में मरी हुई छिपकली नजर आई उसके पश्चात अचानक सुपरवाइजर को उल्टियां होने लगी व तबीयत बिगड़ने लगी साथियों ने तबीयत बिगड़ती देख सुपरवाइजर को दवाई दिलवा कर घर पर छोड़ दिया इसका संज्ञान लेते हुए एसडीएम आकाश जोशी ने फूड इंस्पेक्टर को जांच के आदेश दिए और बहुत जल्द हमारी खबर में रेस्टोरेंट का नाम का हम करेंगे खुलासा