बनबसा(उत्तराखंड)
बनबसा 👉 आज दिनांक 30.6.2024 को पुलिस क्षेत्राधिकारी टनकपुर, थानाध्यक्ष थाना बनबसा की उपस्थिति में, थाना बनबसा व चौकी शारदा बैराज क्षेत्र अंतर्गत सीमा सुरक्षा बल, कैंप बनबसा व भारत नेपाल सीमा बनबसा से भारतीय क्षेत्र के गांव बेल बंद गोठ क्षेत्रांतर्गत 01 जुलाई 2024 से संपूर्ण भारत वर्ष में प्रचलन में आ रहे नए कानून के संबंध में स्थानीय लोगों को अवगत कराया गया।
महिलओं व बच्चों के प्रति घटित होने वाले अपराध/ वर्तमान समय में विभिन्न तौर तरीकों से हो रहे साइबर सम्बन्धी अपराध व उनकी रोकथाम एवं विशेष तौर पर “नशा मुक्त उत्तराखंड ” के तहत नशीले पदार्थों का सेवन न करने व उसके दुष्प्रभाव, लक्षण और रोकथाम के संबंध में किया गया जागरूक ।
तत्काल पुलिस सहायता प्राप्त करने हेतु टोल फ्री नंबर 112,1930,के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया गया।’