✍️✍️थाना बनबसा क्षेत्र में 10 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार👉

✍️✍️थाना बनबसा क्षेत्र में 10 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

थाना बनबसा क्षेत्र में 10 लीटर कच्ची शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार

जनपद चंपावत मे अजय गणपति, पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशानुसार तथा क्षेत्राधिकारी चम्पावत/टनकपुर के पर्यवेक्षण में जनपद चम्पावत में नशा मुक्त उत्तराखंड /नशा मुक्त जनपद चंपावत के क्रम में मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम किये जाने हेतु अभियान चलाकर कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है। थानाध्यक्ष बनबसा लक्ष्मण सिंह जगवाण के कुशल नेतृत्व मे 08.06.24 को शारदा बैराज कैनाल गेट के निकट ग्राम गड़ीगोठ को जाने वाले मार्ग के पर अभियुक्त मनोज सिंह पुत्र गोरख बहादुर सिंह, उम्र 24 वर्ष, निवासी ओडा नंबर 7 थाना नौलखेत जिला कंचनपुर नेपाल के कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर गिरफ्तार किया गया, जिस सम्बन्ध मे थाना बनबसा मे 1-मु०अ०सं०-64/2024 धारा 60 EX ACT पंजीकृत किया गया ।
बनाम मनोज सिंह पुत्र गोरख बहादुर सिंह,* उम्र 24वर्ष, निवासी ओडा नंबर 7 थाना नोलखेत जिला कंचनपुर नेपाल को गिरफ्तार किया गया
पुलिस टीम-
1-हे ०कानि० परमजीत सिंह
2-कानि० सुरेंद्र सिंह


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!