लोहाघाट(चंपावत)
लोहाघाट ब्लाक के सीमांत मटियानी ग्राम सभा के नकेला में सोमवार लगभग 36 वर्ष के युवक महेश सिंह पुत्र स्व0 लक्ष्मण सिंह को अपने घर में भवन निर्माण कार्य करने के दौरान खुले हुए बिजली के तारों से करंट लग गया जिससे उनकी मौत हो गई आनन फानन में परिजन व ग्रामीण 108 के जरिए महेश को लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय लाए जहां डॉक्टर बीना मलकानी ने उनका परीक्षण कर उन्हें मृत घोषित कर दिया डाक्टर बीना ने बताया उनकी मौत अस्पताल आने से पहले ही हो चुकी थी परिजनों ने बताया महेश दिल्ली में ड्राइवरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे उनके तीन छोटे-छोटे बच्चे हैं तथा परिवार की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय है वहीं मृतक के परिजनों व पूर्व जिला पंचायत सदस्य पुष्कर सिंह बोहरा ग्रामीण कैलाश सावंत रतन महेश सिंह ने इस घटना का जिम्मेदार विद्युत विभाग को माना है उन्होंने कहा लंबे समय से विद्युत लाइन के तार खुले पड़े थे परिजनों के द्वारा कई बार विद्युत विभाग से ठीक करने की मांग की गई लेकिन विभाग के द्वारा कोई संज्ञान नहीं लिया गया जिस कारण आज यह दुखद घटना हुई है उन्होंने विद्युत विभाग व प्रशासन से मृतक के परिजनों को मुआवजा देने तथा लापरवाह कर्मचारियों पर कार्यवाही की मांग की है वहीं घटना की सूचना मिलने पर लोहाघाट पुलिस उप जिला चिकित्सालय पहुंची तथा घटना की जानकारी ली एडिशनल एसआई लक्ष्मण चंद ने बताया मृतक के शव को कब्जे मे लेकर मोर्चरी में रखवा दिया गया है तथा मंगलवार को पंचनामा भर कर मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा वही गांव में हुई जवान मौत से पूरे गांव में सन्नाटा छा गया है व परिजनों में कोहराम मचा हुआ है परिजनों ने बताया महेश 15 दिन पहले ही छुट्टी लेकर अपने घर आया हुआ था वहीं विद्युत विभाग की लापरवाही पर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है वही विद्युत विभाग के अधिकारी विभाग पर लगे आरोपों को निराधार बता रहे हैं विभागीय अधिकारियों का कहना है मामले की जांच की जाएगी