Time 24×7Tak खटीमा उत्तराखंड
खटीमा 👉 खटीमा सनातन श्री रामलीला पात्र परिषद द्वारा विगत लगभग 60 वर्षों से खटीमा शहर के अंदर रामलीला का मंचन कराया जा रहा है आज के लीला का मुख्य दृश्य सुपर्णखा नक्ष छेदन का रहा सुपर्णखा के पात्र दीपक बिष्ट द्वारा लोगों का मन मोह लिया व लोगों द्वारा सुपर्णखा के पात्र की बहुत प्रशंसा की गई वहीं राम, लक्ष्मण व सीता के पात्र की भी राम भगतों द्वारा खुब प्रशंसा की गई रामलीला मैदान पुरा दर्शकों से खचाखच भरा रहा लगभग पांच हजार लोग रामलीला मैदान में लीला का आनन्द लेते नजर आए राम के पत्र अभिनय अजय कठेरिया,सीता की पत्र अनामिका व लक्ष्मण के पत्र आशीष आर्य ने अभिनय किया इस बीच अध्यक्ष सहित रामलीला कमेटी के सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे कमेटी द्वारा आए हुए अतिथि को राम नाम का चोला पहनकर व भगवान की प्रतिमा देखकर सम्मानित किया गया