✍️पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता 3.343 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार👉

✍️पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता 3.343 किलोग्राम अवैध चरस के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Time 24×7Tak

खटीमा उत्तराखंड 

खटीमा 👉खबर उधम सिंह नगर जिले के सीमांत खटीमा कोतवाली के अंतर्गत से है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद- उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में नशे की रोकथाम तथा अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम के क्रम में पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर व पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा के दिशा निर्देशन में दिनांक 18.10.2024 अभियुक्त शान मोहम्द उर्फ सनुवा पुत्र मो0 उमर निवासी वार्ड न0-03 इस्लामनगर कोतवाली खटीमा जिला ऊधमसिहनगर को 03 किलो 343 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली खटीमा में मु0 FIR NO- 344/2024 अऩ्तर्गत धारा 8/20 NDPS ACT पंजीकृत किया गया है । पूछताछ करने पर अभियुक्त ने बताया कि मैं उक्त चरस को नेपाल से कम दाम में खरीदकर यहां खटीमा तथा आसपास के लोगों को ऊंचे दामों में थोड़ा थोड़ा करके बेचता हूं। बरामदा चरस की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 7,00,000/- रूपये है। अभियुक्त इससे पहले भी कई बार NDPS ACT तथा अन्य मामलों में जेल जा चुका है।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्त का नाम पता
शान मोहम्द उर्फ सनुवा पुत्र मो0 उमर निवासी वार्ड न0-03 इस्लामनगर कोतवाली खटीमा जिला ऊधमसिंहनगर उम्र 33 वर्ष
कोतवाली खटीमा मे पंजीकृत अभियोग
1-FIR NO- 344/2024 अऩ्तर्गत धारा 8/20 NDPS AC
🔻 आपराधिक इतिहास अभियुक्त 🔻
1-FIR NO- 194/19 / धारा 323/506 IPC
2- FIR NO- 347/19 धारा 8/22 NDPS ACT
3-FIR NO- 243/22 धारा 3/25 A.ACT
4- FIR NO- 344/2024 अऩ्तर्गत धारा 8/20 NDPS AC

1. क्षेत्राधिकारी खटीमा श्री विमल रावत
2. SHO मनोहर सिह दसौनी कोतवाली खटीमा
3. व0उ0नि0 विनोद जोशी कोतवाली खटीमा
4. उ0नि0 पंकज सिह महर चौकी प्रभारी बाजार
5. उ0नि0प्रियांशु जोशी चौकी प्रभारी चकरपुर
6. म0उ0नि0 रुबी मौर्या कोतवाली खटीमा
7. कानि0276 कमल पाल
8. कानि0 883 नवीन खोलिया
9. कानि0 114 हरीश जोशी
10. कानि0666 शहनवाज
11. आर0सी विश्वास
12. आर0सी राजकुमार


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!