Time 24×7Tak
खटीमा उत्तराखंड
खटीमा 👉उधमसिंह नगर के खटीमा में पुलिस ने *शगुन होटल* में छापेमारी कर सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है. मामले में पुलिस ने 3 महिलाओं समेत 4 पुरुषों को आपत्तिजनक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया है. सेक्स रैकेट का सरगना यूपी, उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल से युवतियां बुलाकर जिस्मफरोशी का धंधा चला रहा था. जिसका खुलासा अब पुलिस ने किया है. वहीं, पुलिस ने सभी आरोपियों को अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और बीएनएस की धारा 143 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया है.
, उधमसिंह नगर के झनकईया थाना पुलिस को देर शाम खटीमा मेलाघाट रोड रेलवे क्रॉसिंगक के पास *शगुन होटल* में जिस्मफरोशी की शिकायत मिली. जिस पर खटीमा पुलिस क्षेत्राधिकारी विमल रावत के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने *शगुन होटल* में छापेमारी की छापेमारी के दौरान पुलिस होटल के कमरों में दाखिल हुई तो कमरे में महिला और पुरुष जोड़े में मिले, जो पुलिस को देख अपना मुंह छिपाने लगे. इसके अलावा कमरे में आपत्तिजनक सामग्रियां भी बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया.
कई राज्यों की युवतियों को बुलाकर करवाता जाता था जिस्मफरोशी: वहीं, हिरासत में लेने के बाद उनसे सख्ती से पूछताछ की गई तो पता चला कि वो सभी जिस्मफरोशी के धंधे में शामिल हैं. जिस पर सभी आरोपियों के खिलाफ झनकईया थाने में धारा 3/4/5/7 अनैतिक देह व्यापार अधिनियम और 143 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि सितारगंज का रहने वाला आरोपी राजकुमार उर्फ राजा उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, पश्चिम बंगाल के अलग-अलग शहरों की युवतियों को बुलाकर उनसे अनैतिक देह व्यापार कराता था.