खबर उधम सिंह नगर के सीमांत खटीमा के चकरपुर क्षेत्र से है जहां स्कॉलर गुरुकुल एकेडमी चकरपुर के चार छात्रों का राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में चयन हुआ जिसको लेकर स्कूल के छात्रों में उत्साह बना हुआ है व सभी अध्यापक छात्रों को बधाई दे रहे हैं आपको बता दें की स्कॉलर गुरुकुल एकेडमी चकरपुर जहां एक तरफ अच्छी शिक्षा के लिए जाना जाता है वहीं दूसरी तरफ खेलकूद व ज्ञान विज्ञान प्रतियोगिताओं के लिए भी जाना जाता है यहां पर बच्चों को अच्छी शिक्षा की साथ-साथ खेल कूद के लिए भी प्रशिक्षण दिया जाता है और लगातार कहीं ना कहीं पढ़ाई के साथ-साथ विद्यालय के छात्र खेलकूद में भी क्षेत्र का नाम आगे बढ़ा रहे हैं लव कुमार,जीवन कुमार,अरमान कुमार,बॉबी परिहार इन छात्रों का चयन राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए हुआ और इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य भावना जोशी, संस्थापक रमेश जोशी, उप प्रधानाचार्य सुनील कुमार, खेल प्रशिक्षक शेखर कापड़ी, सुनील सिंह राना, महेश चंद्र भट्ट,सुमन गहतोड़ी,मंजू जोशी, सोनिया कलौनी,गीता बिष्ट, भुवनेश्वरी जोशी, रेनू पोखरिया,भागेश्वरी भट्ट,पुष्कर बुंगला,रिजवान,मो नईंन, महेश चंद्र, अभिषेक कुमार , हेमा चन्द , निर्मला देवी, पूजा भण्डारी, पूजा सामन्त, महेश प्रसाद , श्वेता, संजना, राधिका भण्डारी, रिंकी राना एवं समस्त विद्यालय प्रबंधन ने चयनित विद्यार्थियों को ढेर सारी बधाइयां एवं शुभकामनाएं दी।