✍️वन विभाग ने अवैध रूप से आम की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा👉

✍️वन विभाग ने अवैध रूप से आम की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा👉

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

Time 24×7Tak
 खटीमा उत्तराखंड 

खटीमा 👉वन विभाग खटीमा ने अवैध रूप से आम की लकड़ी से भरा ट्रक पकड़ा चालक मौके से फरार, आई एफ एस प्रशिक्षु राहुल मिश्रा ने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि बनबसा से एक ट्रक UK 06CA 4086 जो अवैध रूप से आम की लकड़ी ला रहा था इसकी सूचना मिलने पर वन विभाग द्वारा पीछा करने पर उसको टोल प्लाजा खटीमा में पकड़ा और ड्राइवर मौके से फरार हो गया ट्रक संख्या UK06 CA 4086 की चेकिंग करने पर पाया गया कि उसमें आम की लकड़ी लाने के कोई दस्तावेज नहीं थे और आम लकड़ी से भरे ट्रक को वन विभाग परिषद में खड़ा कर दिया है आगे की कार्रवाई अमल में ली जा रही है


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!