Time 24×7Tak
खटीमा उत्तराखंड
खटीमा 👉खटीमा वन विभाग ने बनबसा के चंदनी में एक खैर से पिकअप पकड़ी ,एक आरोपी वन विभाग की गिरफ्त मे मुखबिर की सूचना पर खटीमा के वन क्षेत्राधिकारी महेश जोशी ने अपनी टीम के साथ बनबसा के चंदनी ग्राम में एक पिकअप का पीछा किया पिकअप को रोकने का इशारा करने पर पिकअप के ड्राइवर द्वारा गाड़ी उन पर चढ़ाने की कोशिश की और वहां से भाग गया वन विभाग की टीम द्वारा पीछा करने पर उसको बमुश्किल पकड़ा गया जिसमें वन विभाग के कुछ कर्मचारी भी चोटिल हुए वहीं वन क्षेत्राधिकारी महेश जोशी का कहना है कि पिकअप संख्या UP26AT1873 जिसमें अवैध रूप से खैर की लकड़िया ले जा रही थी उसको अपनी गिरफ्त में लिया गया, और एक आरोपी मोहम्मद जीशान पुत्र नबी हसन निवासी अमरिया पीलीभीत यु पी को गिरफ्तार कर लिया गया बाकी दो अरोपी लइक अहमद और अजीम निवासी इस्लामनगर खटीमा की पहचान कर ली गई है गिरफ्तार किए गए व्यक्ति पर बन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जा रही है