Time 24×7Tak
नैनीताल उत्तराखंड
रिपोर्ट। ललित जोशी /हर्षित जोशी
नैनीताल👉सरोवर नगरी नैनीताल से सदूर ओखलकांडा में प्रभागीय वनाधिकारी भूमि संरक्षण वन प्रभाग हेम चन्द्र गहतोड़ी व वन दरोगा चन्द्र शेखर जोशी ने अपनी वन विभाग की टीम के साथ ओखलकांडा रेंज का भ्रमण कर 2024-25 में किए गए वानिकीय कार्यों का निरीक्षण कर वन कर्मियों को टिप्स भी दिये गए।
इस दौरान वन पंचायत पश्या में कोरे अवरोधक , गलीप्लग ,चाल-खाल कंटूर ट्रेंच खुदान कार्यों का निरीक्षण किया गया
तथा मौके पर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए ।
इस अवशर पर पश्या वन पंचायत मे नवनिर्मित जल कुंड का भी निरक्षण किया गया ।
जिसमें पानी भरने से कार्यों को सराहनीय कार्य बताकर इस तरह के कार्यों कों बढ़चढ़ के करने को कहा ।
तत्पश्चात ओखलखंडा राजि मै फायर से संबंधित जैसे – टार्च ,जैकेट आदि उपकरणों को समस्त स्टाफ को वितरण किए गया तथा फायर से संबंधित आवश्यक जानकारी देने के पश्चात आने वाले फायर सीजन में वनों को आग से बचाने के बारे में विस्तार से विचार विमर्श किया गया।
मानव जीव संघर्ष (बाघ प्रभावित क्षेत्र) मैं ड्यूटी में लगे कर्मचारियों द्वारा अवगत कराया गया।
नौकुचियाताल में ड्यूटी के दौरान खाने पीने आने-जाने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है जिस पर प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा आश्वासन दिया गया ।
कि वह तुरंत है इस पर उच्च अधिकारियों से वार्ता कर समाधान निकालेंगे तत्पश्चात टांडी पौधालय का निरीक्षण कर क्वैदल वन पंचायत का भी भ्रमण किया गया।
इस अवसर पर वन क्षेत्राअधिकारी धीरज कुमार जोशी , वन दरोगा चंद्रशेखर जोशी व वन दरोगा सुनील कुमार टम्टा ने आभार व्यक्त किया।