घर घर जाकर समझाएंगे, शत प्रतिशत मतदान कराएंगे।*

घर घर जाकर समझाएंगे, शत प्रतिशत मतदान कराएंगे।*

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत 15 मार्च 2024,

*घर घर जाकर समझाएंगे, शत प्रतिशत मतदान कराएंगे।*

जनपद में आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 में शत प्रतिशत मतदान किए जाने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी नवनीत पांडे जी के निर्देशन में स्वीप टीम टनकपुर के द्वारा बूथ नंबर 137 के अंतर्गत आने वाले तल्ली छीनीगोठ के घरों और दुकानों में जाकर मतदाताओं से बातचीत की और उनको शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित किया गया। इस दौरान आशा कार्यकृती ममता भट्ट के सहयोग से श्रमदान कर रही मातृशक्ति के द्वारा मतदाता जागरूकता संदेश दिलवाया गया। स्वीप टीम द्वारा सभी मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोट देने और अपने साथियों को भी मतदान बूथ तक लाने का आह्वान किया। स्वीप टीम द्वारा विभिन्न माध्यमों से यहां पर 20 से अधिक परिवारों के लगभग 100 लोगों तक जागरूकता संदेश पहुंचाया गया और मतदाता शपथ दिलवाई गई। इस दौरान स्वीप अभियान कार्यकर्ता त्रिलोचन जोशी,विनोद गहतोड़ी,कल्पना आर्य सहित राकेश मिश्रा,शिवदत्त गोलियां, नर राम,नवीन सिंह बिष्ट, गोविंद पांडे,सरिता बिष्ट, सावित्री, राधिका,तारा,कमला आदि मतदाता उपस्थित रहे।


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!