राजकीय महाविद्यालय कण्डाघाट में हस्ताक्षर अभियान के तहत चलाया मतदाता जागरूकता अभियान,✍️✍️✍️✍️ हिमाचल स्टेट हेड सुनीता सिंह की खास रिपोर्ट

राजकीय महाविद्यालय कण्डाघाट में हस्ताक्षर अभियान के तहत चलाया मतदाता जागरूकता अभियान,✍️✍️✍️✍️ हिमाचल स्टेट हेड सुनीता सिंह की खास रिपोर्ट

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

हिमाचल

सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्वीप) के तहत आज ज़िला सोलन के राजकीय महाविद्यालय कण्डाघाट में लोकसभा निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत अपने मत का प्रयोग कर लोकतंत्र को मज़बूत बनाने बारे जागरूकता के लिए हस्ताक्षर अभियान आयोजित किया गया।
 हस्ताक्षर अभियान में प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय कण्डाघाट प्रो. इंदिरा दरोच विशेष रूप से उपस्थित रही। उन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले छात्र-छात्राओं से मतदाता सूची में पंजीकृत होने के लिए जागरूक किया गया।
इस अवसर पर उपस्थित पात्र मतदाताओं को लोकसभा चुनाव में मतदान के लिए संकल्प भी दिलाया गया।
कार्यक्रम में स्वीप नोडल अधिकारी हेमेंद्र दत्त शर्मा, महाविद्यालय के चुनावी साक्षरता क्लब की नोडल अधिकारी प्रो. कामिनी नेगी व संस्थान के स्टाफ सहित लगभग 100 विद्यार्थी उपस्थित थे।


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!