महामहिम राज्यपाल उत्तराखण्ड रिटायर ले.जन. गुरमीत सिंह अपने दो दिवसीय जनपद भ्रमण दौरान रविवार को निर्धारित समय श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचे। गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब पहुंचने पर महामहिम राज्यपाल को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। गुरुद्वारा कमेटी द्वारा राज्यपाल गुरमीत सिंह को स्मृति चिन्ह भेंट किया।
वही राज्यपाल गुरमीत सिंह ने गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब में मत्था टेका व प्रदेश की सुख समृद्धि तथा खुशहाली की कामना की । इसके बाद राज्यपाल गुरमीत सिंह ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यो से वार्ता भी की।