टनकपुर चंपावत
राजकीय महाविद्यालय टनकपुर, चंपावत में स्वीप मतदाता जागरूकता अभियान के अंतर्गत *चुनाव का पर्व, देश का गर्व* शीर्षक पर मतदाता जागरूकता अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अनुपमा तिवारी रही। प्राचार्य महोदय द्वारा आवाहन किया गया कि लोकतंत्र के इस पर्व में युवा मतदाताओं को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए, जिससे इस पर्व को और अधिक मजबूत बनाया जा सके। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर डॉ. महेंद्र सिंह चौहान, डॉ अब्दुल शाहिद, डॉ सुमन कुमारी, डॉ सुषमा मक्कड़, डॉ विमल जोशी, डॉ ब्रह्मा नंद, दो होशियार सिंह, डॉ डी बी सिंह, डॉ किरन महाविद्यालय कार्यालय के समस्त कर्मचारी गण एवं छात्र-छात्राओं ने प्रतिभा किया। कार्यक्रम का संचालन नोडल अधिकारी डॉ सुल्तान सिंह यादव द्वारा किया गया।