लोहाघाट(चम्पावत)
श्री राम सेवा सांस्कृतिक रामलीला कमेटी लोहाघाट के अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता के दिशा निर्देश तथा महासचिव मुकेश शाह के संचालन में लोहाघाट के रामलीला मैदान में चल रहे 12 वे होली रंग महोत्सव का बुधवार को मुख्य अतिथि पूर्व भाजपा विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ,सीडीओ चंपावत संजय कुमार सिंह ने समापन किया दोनों अतिथियों ने शानदार कार्यक्रम के लिए रामलीला कमेटी अध्यक्ष सहित सभी सदस्यों की सराहना करी रंग महोत्सव के अंतिम दिन सुई गांव के महिला व पुरुष होलीयारों की संयुक्त टीम ने विनोद चतुर्वेदी के दिशा निर्देश पर शानदार होली का प्रदर्शन कर दर्शकों की वाह वाही लूटी तो वही चंपावत के विसजुला क्षेत्र से आए होलियारो ने शानदार खड़ी होली का गायन कर दर्शकों को मंत्र मुक्त कर दिया तो वही लोहाघाट की महिला होलियरो ने मीना ढेक के नेतृत्व में शानदार खड़ी होली की प्रस्तुति देकर दर्शकों की तालियां बटोरी वही रूमांझुमा के नन्हे कलाकारों के द्वारा शानदार होली डांस पेश किया गया वही लड़वाल फाउंडेशन के द्वारा होलीयारो की टीम का मनोबल बढ़ाने के लिए प्रत्येक टीम को ₹10000 की धनराशि कुल ₹80000 पुरस्कार स्वरूप दिए वहीं रामलीला कमेटी के द्वारा समस्त टीमों को पुरस्कार देकर धन्यवाद दिया गया कमेटी अध्यक्ष जीवन सिंह मेहता ने समस्त सहयोगियो क्षेत्रीय जनता व होली टीमों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया मेहता ने कहा अगले वर्ष महोत्सव को और भी ज्यादा भव्य रूप दिया जाएगा महोत्सव पूर्णतया नशा मुक्त रहा हजारों की संख्या में दर्शकों ने काली कुमाऊं की खड़ी होली का आनंद उठाया महोत्सव में संजय फर्त्याल ,गोविंद बोहरा ,सुभाष बागोली ,गोविंद वर्मा ,सचिन जोशी, राजू गढ़कोटी, दानू सुतेरी ,दीपक सुतेरी ,भैरव दत्त राय, कैलाश बगोली, जीवन गहतोड़ी ,कीर्ति बगोली आदि के द्वारा सहयोग किया गया कार्यक्रम में बीडीओ लोहाघाट अशोक अधिकारी भी मौजूद रहे