रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का छठा  दिवस संपन्न हुआ

रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का छठा दिवस संपन्न हुआ

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

आज रामकुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा में राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर का छठा दिवस संपन्न हुआ। आज के कार्यक्रमों में कुमराहा एवं गुरुखुडा़ क्षेत्र के अंतर्गत छात्र छात्राओं द्वारा भजन कीर्तन, होली गायन एवं समरसता व समानता पर नाटक नुक्कड़ प्रस्तुत किए गए। जिसमें चंदन सिंह राना, जोगिंदर सिंह राना, दुर्योधन राना,राकेश राना,जसवीर राना,संजीव राना,सुरेश राना, मंगल राना पूनम देवी, विजयलक्ष्मी देवी, फिरोज देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।एन.एस.एस. के स्वयंसेवकों द्वारा इस क्षेत्र में स्वच्छता अभियान, मतदाता जागरूकता कार्यक्रम,नशा उन्मूलन कार्यक्रम, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। इसके बाद विद्यालय में बौद्धिक सत्र,सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं खेलकूद सत्र संपन्न हुए। बौद्धिक सत्र में मदन जलाल, देव सिंह,उमराव सिंह, रमेश ओली, माधवानंद भट्ट द्वारा छात्र छात्राओं को राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित कई महत्वपूर्ण विषयों ‘समरसता’ तथा ‘राष्ट्र के निर्माण में हमारी भूमिका’पर जानकारी प्रदान की गई। आपको बता दें कि राम कुमारी अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा क्षेत्र का एकमात्र ऐसा विद्यालय है जहां पर छात्र-छात्राओं को शिक्षा की साथ-साथ उत्तराखंड की संस्कृति से लेकर वैज्ञानिक ज्ञान से लेकर सामान्य ज्ञान तक की जानकारी प्राप्त कराइ जाती है और विद्यालय प्रतिवर्ष हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा में कहीं ना कहीं उत्तराखंड की अव्वल अंक तालिका में अपना नाम अंकित करता है जिस कारण खटीमा क्षेत्र के लगभग ग्रामीण से लेकर शहरी क्षेत्र तक के जंन मानुष का राम कुमारी अग्रवाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा के अध्यापकों पर विश्वास बना हुआ है और इस विश्वास के आधार पर अपने बच्चों का दाखिला अधिक से अधिक लोग राम कुमारी अग्रवाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज खटीमा में करवाते हैं जहां पर बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ संस्कार व संस्कृति से भी रूबरू कराया जाता है और अपनी भारत की संस्कृति को बच्चों को संपूर्ण गुणवत्ता के साथ सिखाया जाता है इस कार्यक्रम के अंत में स्कूल के प्रधानाचार्य भगत सिंह बोरा द्वारा परिसर में सभी उपस्थित जनों का दिल की गहराइयों से आभार व्यक्त किया गया


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!