शारदा बैराज बनबसा में जल स्तर बढ़ने से ई-रिक्शा व चारपहिया वाहन की आवाजाही के लिए हुआ बन्द

शारदा बैराज बनबसा में जल स्तर बढ़ने से ई-रिक्शा व चारपहिया वाहन की आवाजाही के लिए हुआ बन्द

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

  1. *अपडेट शारदा बैराज बनबसा*
    बनबसा बैराज का डाउन स्ट्रीम जलस्तर

बैराज डिस्चार्ज :-1लाख 57 हजार cusec

*शारदा नदी* में वाटर लेवल 1 लाख क्यूशेक से ऊपर होने पर सुरक्षा की दृष्टि से बैराज पर *रेड अलर्ट घोषित* करते हुए शारदा बैराज को *ई रिक्शा* एवं *चार पहिया वाहनों* के लिए *बंद कर दिया* जाता है।
जब तक नदी के जलस्तर *एक लाख से नीचे* नहीं आता है बैराज ई रिक्शा एवं फोर व्हीलर के लिए बंद रहेगा


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!