ब्रेकिंग न्यूज़
लोकेशन चकराता
आज रात्रि 13/03/2024 को DL4CA59851 कैन्ट बोर्ड ऑफिस चकराता के समीप अनियंतित होकर एक कार खाई में जा गिरी लगभग 200 मीटर खाई की दूरी में रुकी और दुर्घटनाग्रस्त हो गई उक्र वाहन मे कुल 06 व्यक्ति सवार थे।
घायल व्यक्तियों का विवरण
1-कृष्णपाल पुत्र रमेवरउम्र 18 वर्ष निवाली पिलीभीत उ0 प्र0
2- सौरभ पुत्र रामवीर सिंह उम्र – 23 वर्ष निनामी बरेली उत्तर प्रदेश
3-सुनील पुत्र चन्द्र कुमार उम्र 40 वर्ष निवापी बागपतउत्तर प्रदेश
मृतक
1-प्रमोद पाठक पुत्र ओमप्रकाश उम्र – 45 वर्ष निवासी बरेली उ0 प्र
2-मुनेन्द्र पुत्र छोटेलाल उम्र – 42 वर्ष – निवाली बहादरबाद हरिद्वार
3- रामकिशारे पुत्र सोहनलाल उम्र – 33 वर्ष- निवासी बरेली उत्तर प्रदेश बताया जा रहा है
उक्त संबंध में पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्रवाई की जा रही है