नानकमत्ता (बाबा तरसेम मर्डर केस अपटेड)* हत्याकांड में शूटरों को हथियार, तकनीकी सहायता और संसाधन उपलब्ध कराने वाले 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।✍️✍️

नानकमत्ता (बाबा तरसेम मर्डर केस अपटेड)* हत्याकांड में शूटरों को हथियार, तकनीकी सहायता और संसाधन उपलब्ध कराने वाले 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।✍️✍️

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

*नानकमत्ता (बाबा तरसेम मर्डर केस अपटेड)*

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर डॉ० मंजुनाथ टीसी द्वारा नानकमत्ता हत्याकांड में दिया गया महत्वपूर्ण अपडेट

हत्याकांड में शूटरों को हथियार, तकनीकी सहायता और संसाधन उपलब्ध कराने वाले 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार।

पुलिस टीम ने आरोपियों से दो वाहन (कार) भी की गई बरामद।

पुलिस अनुसार पिछले1हफ्ते से नानकमत्ता के सराय में ही रुकवाया गया था दोनों शूटरों को

दोनो शूटरों को 10 लाख में दी गई थी हत्या की सुपारी।

आरोपियों पर विभिन्न राज्यों में दर्ज हैं दर्जनों से भी अधिक मुकदमे

दोनो फरार अपराधियों (शूटरों) पर ईनाम राशि 25 हजार से बढ़ाकर की गई थी 50 हजार, आज डीजीपी की संस्तुति पर इनामी राशि की जा रही है एक लाख


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!