खटीमा उधम सिंह नगर
अवैध कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्रवाई
* वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद- उधमसिंहनगर द्वारा जनपद में आगामी लोक सभा समान्य चुनाव के दृष्टिगत अपराधों की रोकथाम व संदिग्ध व अभ्यस्त अपराधियों की गिरफ्तारी व अवैध शराब व अवैध मादक पदार्थ की बरामदगी के क्रम में पुलिस अधीक्षक रूद्रपुर व पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा के दिशा निर्देशन में आज दिनांक 23.03.2024 को प्रभारी निरीक्षक खटीमा को कुशल नेतृत्व में थाना खटीमा की पुलिस टीम द्वारा आलावृदि के जंगलों में अवैध शराब कसीदगी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया गया जिसमें 03 भट्टियों को नष्ट किया गया शराब बनाने के उपकरणों ड्रम, पतीला, पाईप, लकड़ी, आदि को मौक़े पर ही नष्ट किया गया तथा ऊँचे ऊँचे पेड़ों में ड्रमों में भरकर लटकाए गए लगभग 10,000 लीटर लाहन को नष्ट किया गया मौक़े पर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं मिला, कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
पुलिस टीम का विवरण
प्रभारी निरीक्षक खटीमा मनोहर सिंह दसौनी, SI प्रियांशु जोशी, SI अशोक कांडपाल, SI विजय बोहरा, AD.SI नाथ सिंह, कॉन्स्टेबल नवीन खोलिया, महेश रोंकली, पूरन सिंह, खीम गिरी, संतोष कुमार