नगर पालिका खटीमा में 10:30 बजे तक लटके रहे ताले काम करने आए लोग परेशान

नगर पालिका खटीमा में 10:30 बजे तक लटके रहे ताले काम करने आए लोग परेशान

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

नगर पालिका खटीमा में 10:30 बजे तक लटके रहे ताले कर्मचारी नहीं आते हैं समय पर आफिस अधिशासी अधिकारी भी नहीं रहे उपस्थिति आपको बता दें कि कभी नगरपालिका में 4:00 बजे अगर ताले लटक जाते हैं तो कभी 10:30 बजे तक खुलते ही नहीं ताले है नगर पालिका खटीमा के अधिशासी अधिकारी की चल रही मनमानी आपको बता दे नगर पालिका खटीमा सहर की समृद्धि विकास की अपेक्षाएं रखी जाती है लेकिन इन दिनों नगर पालिका में जनता परेशान नजर आ रही है क्योंकि नगर पालिका में 10:30 बजे तक तले ही नहीं खुलते पा रहे हैं आपको बता दे की जनता जन्म प्रमाण पत्र मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए नगर पालिका कार्यालय पहुंचती है तो उसे निराश होकर घर लौटना पड़ता है क्योंकि वहां पर ना तो कर्मचारी उपस्थित रहते हैं और ना ही अधिशासी अधिकारी


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!