खटीमा उत्तराखण्ड
खटीमा👉 खटीमा कोतवाली के अंतर्गत इन दिनों अवैध मिट्टी खनन का कारोबार फल फूल रहा है जिला अधिकारी के आदेशानुसार कहीं ना कहीं अवैध मिट्टी खनन को पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार रोकने का प्रयास किया जा रहा है अवैध मिट्टी खनन को रोकने के प्रयास के अंतर्गत पुलिस द्वारा झंनकट क्षेत्र से एक ट्रैक्टर ट्रॉली,मिनी मट्टी लोडर को पकड़ कर थाने में लाया गया आपको बता दें की कुछ खनन माफिया ट्रैक्टर ट्रालियां लेकर भागने में सफल रहे, कुछ दिनों पहले ही मीडिया से रूबरू होते हुए जिला अधिकारी उधम सिंह नगर ने बताया की कहीं पर भी किसी भी खनन की अनुमति नहीं दी जा रही है व जो भी व्यक्ति खनन कर रहे हैं वह लोग अवैध रूप से कर रहे हैं इस पर उप जिला अधिकारी व पुलिस क्षेत्र अधिकारी को निर्देशित किया जाएगा की इस पर कार्रवाई की जाए,साथ ही उनके द्वारा यह भी कहा गया की इस प्रकार के अवैध मिट्टी खनन करने वाले कारोबारी पर लगाम लगानी अनिवार्य है और जिन क्षेत्रों में खनन किया जा रहा है उसकी हम जांच कराएंगे जिला अधिकारी के बयान के बाद से ही पुलिस लगातार सक्रिय नजर आ रही है और लगातार मिट्टी खनन माफिया पर कार्रवाई कर रही है आज ट्रैक्टर ट्रॉली पकड़े जाने के पश्चात से ही मिट्टी खनन माफिया में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है