रुद्रपुर उधमसिंहनगर
कुमाऊं रेंज के डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत दो दिवसीय दौरे पर उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर पहुंचे जहां डीआईजी योगेंद्र सिंह रावत ने रुद्रपुर पुलिस लाइन, एसएसपी ऑफिस और पंतनगर थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने पुलिस लाइन में पुलिस पेंसनरो के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को भी सुना। निरीक्षण के बाद डीआईजी ने रुद्रपुर पुलिस लाइन में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की.. उन्होंने कहा की आगामी लोगसभा चुनाव के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह तैयार है। बताया की उधम सिंह नगर जनपद से लगते हुए यूपी के जनपदीय अधिकारियों संग दो बार बॉर्डर मीटिंग भी हो चुकी है। इसके अलावा यूपी और उत्तराखंड को जोड़ने वाले 57 स्थानों में सीसीटीवी कैमरे लगा दिए गए है। इसके अलावा दोनो प्रदेशों के बदमाशो, हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट आदान प्रदान कर ली है। 10 कम्पनी पैरामिलिट्री फोर्स को अलग अलग जनपदों में डिप्लॉय कर दिया गया है। इसके अलावा गुंडा एक्ट, गैंगस्टर एक्ट,107/16 का होमवर्क कर लिया है। जैसे ही आदर्श आचार संहिता लागू होगी कार्यवाही शुरू की जाएगी।
उन्होंने सूदखोरो पर बोलते हुए कहा की जसपुर में हुए प्रकरण के बाद राज्य सरकार द्वारा सूदखोरो के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए है। जिसमे एक एसआईटी का गठन किया गया है। जो ऐसे मामलो की जांच करेंगे। उन्होंने कहा की जनपद में यदि कोई सूदखोर परेशान करते हैं तो उनसे उनके ऑफिस में हर बृहस्पतिवार को मिल सकते हैं जिसकी सूचना गोपनीय रखी जाएगी।