मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जनपद के अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान बाजपुर इण्टर कॉलेज में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
कार्यक्रम में आने से पूर्व मुख्यमंत्री धामी ने बाजपुर तहसील कार्यालय बाजपुर से इण्टर कॉलेज बाजपुर तक रोड शो किया। रोड शो के दौरान जगह-जगह पर विभिन्न संस्कृतियों एवं संस्थाओं के द्वारा मुख्यमंत्री का गीत, नृत्य, पुष्प वर्षा से जोरदार स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री धामी ने आम जन पर पुष्पवर्षा करते हुए जनसैलाब का अभिवादन स्वीकार किया।
रोड शो के उपरांत मुख्यमंत्री धामी ने कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर गन्ना विकास एवं चीनी उद्योग विभाग द्वारा 12.11करोड़ रूपये की लागत से लघु आधुनिकीकरण कार्य का लोकार्पण, 351.63 लाख की लागत से बाजपुर के बन्ध मार्ग से जगन्नाथपुर कोसी फार्म मार्ग(लिंक मोटर मार्ग) का पुनः निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य का शिलान्यास, 24.28 लाख की लागत से महुआखेड़ा गंज वार्ड नं- 5 में शमशान घाट की चाहर दीवारी के निर्माण कार्य का शिलान्यास, 22.58 लाख की लागत से महुआखेड़ा गंज के वार्ड नं 8 में बीरपुर रोड से मौ0 आदिल के मकान तक सी0सी0 सड़क तथा नाली निर्माण कार्य का शिलान्यास एवं वार्ड नं 4 में 24.94 लाख की लागत से आदर्श नगर स्थित शमशान घाट की चाहर दीवारी के कार्य का शिलान्यास कुल 16 करोड़ 34 लाख 42 हजार रुपये के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसके उपरांत मा0 मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग, महिला शशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग एवं राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन(एनआरएलएम) के द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में पहुंचे लाभार्थियों का स्वागत व अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि तराई की पावन भूमि पर जब से प्रथम गुरू श्री गुरुनानक देव जी और दशम गुरू श्री गुरू गोविंद सिंह साहब के चरण पड़े थे, तभी से यह धरती धन्य हो गई। उन्होंने कहा कि तराई की पावन धरती को हमारे सिक्ख परिवारों ने अपनी मेहनत से सींचा है तभी तो ये धरती आज हरी भरी है और खुशहाल है।