लालकुआं हल्द्वानी
प्रदेश सरकार द्वारा स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिये निरंतर अस्पतालों का निर्माण किया जा रहा है बीते दिनों 30 बैड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दूचौड़ के बाद अब निकटवर्ती क्षेत्र मोतीनगर में 19 करोड़ की लागत से 50 बैड के सरकारी अस्पताल का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जिसका निर्माण कार्य ब्रिडकुल को सौपा गया है जिसके माध्यम से दिल्ली की समीर कंस्ट्रक्शन कंपनी के द्वारा कार्य किया जा रहा है जिसका निर्माण कार्य फरवरी 2025 तक पूरा कर दिया जायेगा। वही अगले वर्ष 2025 में लोगों को 50 बैड के क्रिटिकल केयर यूनिट के स्थापित हो जाने से हल्द्वानी, लालकुआँ, बिन्दुखत्ता, हल्दूचौड़ आदि क्षेत्रो के लाखों लोगों को इसका लाभ मिलेगा। ब्रिडकुल के एई मोहम्मद आसिम ने निर्माण कार्य का निरीक्षण कर गुणवत्ता के साथ कार्य करने के निर्देश दिये है।