टनकपुर (चम्पावत) मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की परिकल्पना आदर्श चम्पावत की अवधारणा को साकार रूप देने के लिए मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय टनकपुर में जन समस्याओं को सुन उन्हें सप्ताहभर में निस्तारण किया जा रहा है । जिसके तहत कैम्प कार्यालय के नोडल अधिकारी केदार सिंह बृजवाल द्वारा लगातार लोगों की समस्या सुन उन्हें सम्बंधित अधिकारियों के सहयोग से सप्ताहभर के भीतर समाधान किया जा रहा है । नोडल अधिकारी बृजवाल का कहना है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चंपावत जिले को आदर्श चंपावत बनाने की परिकल्पना किये है जिसके माध्यम से प्रदेश को देश का मॉडल प्रदेश बनाना है जो जल्दी पूरा होगा उन्होंने कहा कि चंपावत जिले के अंदर लगातार विकास कार्य चल रहे हैं जिसके तहत टनकपुर में पॉलिटेक्निक कॉलेज, ग्राम सभा छिनी गोठ में बाढ़ सुरक्षा दीवार और टनकपुर के अंदर अंतरराज्यीय बस अड्डे का निर्माण ,नायक गोठ से लेकर थ्वालखेडा,उचौली गोठ , गैंडा ख्याली और मां पूर्णागिरि के धाम को जोड़ने वाला पुल निर्माण , बुम क्षेत्र में स्नान घाट का निर्माण कार्य, टनकपुर में टैक्सी स्टैंड का कार्य के साथ साथ चंपावत व लोहाघाट में टैक्सी स्टैंड और लोहाघाट के छमनिया में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज का निर्माण कार्य किया जा रहा है । इसके साथ ही पत्रकारों के लिए मीडिया सेंटर के निर्माण का कार्य चल रहा है जो यह दर्शाता है कि जिले में लगातार विकास कार्य किया जा रहे हैं जिस कारण कहीं ना कहीं चंपावत जिले को आदर्श चंपावत बनाने में यह मिल का पत्थर साबित होगा । उन्होंने लोगो से अपील की है कि किसी भी व्यक्ति की कोई समस्या हो तो वह चम्पावत या टनकपुर कैम्प कार्यालय आकर अपनी समस्या दे सकता है । जिसका शीघ्र समाधान किया जाएगा ।