मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पहुंचे व्यापार मण्डल के कार्यक्रम में खटीमा कहां खटीमा से है मेरा गहरा नाता
खटीमा उत्तराखण्ड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रान्तीय उद्योग व्यापार मंडल व युवा व्यापार मंडल खटीमा के विस्तार कार्यक्रम में पहुंचे जहां व्यापारियों द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया वहीं मुख्यमंत्री के द्वारा सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारी को बधाई दी गई व सभी पदाधिकारी व सदस्यों द्वारा मुख्यमंत्री को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया व युवा व्यापार मंडल खटीमा के व्यापारियों द्वारा मुख्यमंत्री को तलवार भेंट की गई इसी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा अपने संबोधन में सभी व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा की उत्तराखंड के व्यापार में खटीमा के व्यापारियों की एक अच्छी भूमिका रहती है और हम लगातार व्यापारियों के लिए अच्छे व्यवसाय हेतु अच्छी रणनीतियां बना रहे हैं और व्यापारियों के हित में जो भी संभव होगा हमारे द्वारा किया जाएगा साथी उन्होंने अपने संबोधन के दौरान खटीमा के व्यापारियों से व खटीमा से अपना गहरा नाता बताया उन्होंने यह भी कहा कि खटीमा में आकर मुझे एक नई ऊर्जा मिलती है मेरा बचपन खटीमा में बीता है गांव से लेकर खटीमा के इन गलियों में पल-बढ़ कर मैं बड़ा हुआ हूं और मैं यहां पर आकर मंच से कोई भाषण नहीं देता हूं मैं अपने दिल की बात आप लोगों से कहता हूं अपने मन की बात आप लोगों तक पहुंचाता हूं मैं जब विधायक भी नहीं था तब से ही मेरा एक सपना था मेरा खटीमा पूरे उत्तराखंड में सबसे अच्छा हो खटीमा का विकास हो खटीमा के अंदर अच्छे विद्यालय हो खटीमा के अंदर सैनिकों के लिए कैंटीन की सुविधा हो ,अच्छा अस्पताल खटीमा में हो ,शिक्षा के लिए बच्चों को अच्छे स्कूल यहां पर मिले पॉलिटेक्निक कॉलेज यहां पर हो आईटीआई कॉलेज यहां पर हो, बच्चों को खेलने के लिए एक अच्छा स्टेडियम यहां पर मिली एक अच्छा बाईपास यहां पर हो ताकि शहर में जाम ना लगे और एक बस अड्डा खटीमा में हो सारे अधिकारी खटीमा में आए और खटीमा के लोगों की समस्या का समाधान खटीमा हो मेरे विधायक रहते हुए मेरे द्वारा इन सभी कार्यों को पूर्ण किया गया वह इसलिए नहीं की मैं यहां का विधायक था वह मैंने इसलिए किया क्योंकि मैं यहां का बेटा हूं यहां का भाई हूं यहां पर मेरा घर है और खटीमा विधानसभा का हर एक व्यक्ति मेरे परिवार का एक सदस्य है और यह मेरी कर्मभूमि है और आगे भी मैं खटीमा के विकास के लिए हर संभव कोशिश करूंगा और खटीमा का विकास कभी नहीं रूकेगा व्यापार मंडल के इस कार्यक्रम के पश्चात सैकड़ो की संख्या में लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्य ली सभी सदस्यता लेने वाले लोगों को विधानसभा संयोजक दान सिंह रावत व मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पटके पहनकर उनको सदस्य दिलवाई मुख्यमंत्री के द्वारा भारतीय जनता पार्टी के परिवार में जुड़े लोगों को बधाईयां दी ,इस कार्यक्रम के दौरान विधानसभा संयोजक दान सिंह रावत, वरिष्ठ भाजपा नेता व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रामू जोशी, चंदन सिंह थापा, वरिष्ठ भाजपा नेता प्रकाश चंद्र आर्या, पचौरिया रामलीला कमेटी के पूर्व अध्यक्ष वेद प्रकाश, वर्तमान अध्यक्ष गोविंद लोहानी, भवानी भंडारी, संतोष अग्रवाल, नंदन सिंह खड़ायत, ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिंह नामधारी, जीवन धामी, व्यापार मंडल अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, महामंत्री हिमांशु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष गौरव अग्रवाल ,उपाध्यक्ष हरिनारायण अग्रवाल ,ईश्वर चंद्र बंसल, राजेश छाबड़ा ,जगदीश गोयल ,संजय अग्रवाल, किशन सिंह बिष्ट,केशव अग्रवाल,इत्यादि लोग उपस्थित रहे