मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जिले को दो विकास योजनाओं  सहित प्रदेश  में 8275.51 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जिले को दो विकास योजनाओं सहित प्रदेश में 8275.51 करोड़ की योजनाओं की सौगात दी

ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें

चम्पावत 10 मार्च 2024
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चंपावत जिले के दो विकास योजनाओं के सहित प्रदेश में 8275.51 करोड़ की लागत से 17 विभागों की 122 योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने मुख्य सेवक सदन देहरादून से वर्चुअल माध्यम से चम्पावत जिले के मां बाराही धाम देवीधुरा में मानसखंड मंदिर माला मिशन योजना के तहत अवस्थापना सुविधाओं के विकास कार्य का शिलान्यास व लोहाघाट स्पोर्ट्स स्टेडियम का लोकार्पण किया।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा की सरकार प्रदेश को देश के अग्रणी राज्य में शुमार करने के लिए प्रतिबद्ध है और संकल्पित होकर लगातार प्रदेश के चहमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि आज का दिन ऐतिहासिक है जो इतनी अधिक धनराशि से लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम किया जा रहा है और यह तभी संभव हुआ जब प्रदेश की आम जनता हमारे साथ प्रदेश को विकास की और ले जाने में अपना सहयोग दे रही है। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया जा रहा है उनके शिलापट लगाकर उसमें त्वरित तत्काल कार्य करें।
मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा वर्चुअल रूप से प्रदेश के विभिन्न जिलों के साथ ही चंपावत जिले के 23.45 करोड़ की लागत से दो विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया। जिसमें मंदिर माला मिशन की तहत माँ बाराही धाम देवीधुरा में 12.53 करोड़ की लागत से शिलान्यास व लोहाघाट स्पोर्ट्स स्टेडियम में 10.92करोड़ की लागत से निर्माण कार्यों का शिलान्यास किया।
इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि प्रकाश तिवारी, ब्लॉक प्रमुख चंपावत रेखा देवी, बाराकोट विनीता फर्त्याल, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, मोहित पाठक, कैलाश अधिकारी, सीडीओ संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा आदि उपस्थित रहे।


ख़बर शेयर कर सपोर्ट करें
error: Content is protected !!