चंपावत 14 मार्च 2024, सूवि।
*पूर्णागिरि मेले की पूर्व तैयारियों को लेकर आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत ने की वर्चुअल समीक्षा बैठक, साथ ही दिए आवश्यक निर्देश*
पूर्णागिरि मेले को लेकर पूर्व तैयारी की समीक्षा आयुक्त कुमाऊं मंडल दीपक रावत द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से की गई तथा मेले को सुव्यवस्थित व शांतिपूर्वक संपन्न कराए जाने हेतु सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
*आयुक्त कुमाऊं ने कहा कि उत्तर भारत के प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेले में आने वाले सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा मिले इस हेतु मेला प्रारंभ होने से पूर्व सभी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए*। विशेष रूप से पेयजल, शौचालय, यातायात व्यवस्था, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था, विद्युत प्रकाश व्यवस्था, आवास व्यवस्था, स्वास्थ्य, संचार व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए।
आयुक्त ने कहा की मंडल स्तर से जो भी अतिरिक्त आवश्यकता है, उसकी मांग तत्काल कर लें।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में पूर्णागिरि मेले को सम्पन्न कराए जाने हेतु पूर्व तैयारी के संबंध में जिलाधिकारी नवनीत पाण्डे द्वारा आयुक्त को की गई तैयारी की जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने लोक सभा निर्वाचन के मद्देनजर मेले हेतु अतिरिक्त सुरक्षा बल एसडीआरएफ या अन्य फोर्स की मांग की।
जिलाधिकारी ने बताया मेले के सफल संचालन हेतु सभी व्यवस्थाएं जिला पंचायत कर रही है। इस हेतु पार्किंग, विद्युत,साउंड आदि व्यवस्था के टेंडर हो गए हैं। जिलाधिकारी ने संचार व्यवस्था हेतु भारत दूर संचार निगम के माध्यम से सचल मोबाइल टावर काली मंदिर क्षेत्र में स्थापित कराए जाने की मांग के साथ ही क्षेत्र में जो स्थाई मोबाइल टावर लगाया जाना है उसे शीघ्र स्थापित कराए जाने की मांग भी की।
मेडिकल सुविधा के बारे में अवगत कराया कि मेले के दौरान तीन पोस्ट एलोपैथिक चिकित्सा तथा एक पोस्ट आयुर्वेदिक की स्थापित की जा रही है । जिलाधिकारी ने अवगत कराया की शौचालय व्यवस्था हेतु मेला क्षेत्र में कुल 30 अस्थाई शौचालय जिला पंचायत बना रही है। सफाई व्यवस्था हेतु भी टेंडर कर लिया गया है तथा 80 पर्यावरण मित्र भी लगाए जा रहे हैं,साथ ही जगह-जगह पर डस्टबिन रखे जाएंगे। पूरे मेला परिक्षेत्र में 40 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक संख्या में यात्रियों के आने पर अतिरिक्त व्यवस्था हेतु भी तैयारी की जा रही है। आयुक्त ने कहा कि अगर किसी भी क्षेत्र/ स्थान में दुर्घटना होने की संभावना है तो पूर्व से ही रोड सेफ्टी के तहत साइनेज लगाए जाय व अन्य सुरक्षा के कार्य भी कर लिए जाएं।
पुलिस अधीक्षक ने पुलिस सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी देते हुए अवगत कराया की तीन अस्थाई पुलिस थाना तथा एक चौकी बनती है। 7 सेक्टर बनाए जाते हैं। शारदा घाट तथा ठूलीगाड़ में जल पुलिस की तैनाती होती है। साथ ही अग्निशमन की व्यवस्था की गई है। सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था हेतु पीएसी, होमगार्ड तथा पीआरडी की भी अतिरिक्त डिमांड की गई है।
एक टीम बम डिस्पोजल हेतु तैनात होती है। रेडियो संचार व्यवस्था भी की जा रही है। पुलिस विभाग की तरफ से खोया पाया सेंटर भी बनाए जाते हैं।
पुलिस अधीक्षक ने पूर्णागिरि मेले हेतु अधिक फोर्स की मांग की। पेयजल व्यवस्था हेतु जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इस वर्ष 25 हजार अतिरिक्त क्षमता के टैंक की व्यवस्था की गई है। जल संस्थान द्वारा तीन पेयजल टैंकरो से भी पानी वितरित किया जाता है। आयुक्त ने मंदिर क्षेत्र में जो भी रेलिंग है उनकी सुरक्षा के आवश्यक उपाय के निर्देश दिए और कहा कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना ना हो पाए इसका विशेष ध्यान रखा जाय,इस संबंध में जिलाधिकारी ने कहा कि लोनिवि द्वारा जाली मरम्मत व बेरिकेडीग का कार्य किया जा रहा है।
*कुमाऊं आयुक्त द्वारा भी सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में कहा कि सड़क से दुर्घटनाओं को रोके जाने हेतु व्यापक उपाय किए जाएं।*
वीसी में अध्यक्ष पूर्णागिरि मंदिर समिति किशन तिवारी द्वारा भी मेले की व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने मेला अवधि के बाद भी नियमित सफाई व्यवस्था रखने की मांग की। आयुक्त ने जिलाधिकारी को आकस्मिक मेडिकल व्यवस्था हेतु जगह-जगह पर स्ट्रेचर भी रखने के निर्देश दिए।
समीक्षा बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक योगेंद्र सिंह रावत भी पुलिस सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, कमांडेंट एसएसबी पांचवी वाहिनी एमके सिंह, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी के के अग्रवाल, अपर मुख्य अधिकारी भगवत पाटनी, सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व टनकपुर से वर्चुअल माध्यम से उप जिलाधिकारी टनकपुर आकाश जोशी, संभागीय परिवहन अधिकारी सुरेंद्र कुमार, एसडीओ सिंचाई उत्तर प्रदेश प्रशांत वर्मा, व उत्तराखंड आरके यादव आदि उपस्थित रहे।